सीतापुर-दवा वितरित कराने की मांग
Sitapur News - समोलिया गांव में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है। पिछले एक हफ्ते में लगभग दो दर्जन लोग बुखार और पेट दर्द से पीड़ित हैं। गांव के लोग इधर-उधर इलाज कराने को मजबूर हैं। गांव में दवा...

तंबौर, संवाददाता । बेहटा ब्लॉक की ग्राम सभा समोलिया में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जरा भी असर देखने को नहीं मिल रहा है। गांव के लोगों की माने तो पिछले हफ्ता भर से दो दर्जन के आस पास लोग बुखार और पेट दर्द से पीड़ित है। जो इधर उधर अपना इलाज कराने को मजबूर हैं। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है बावजूद इसके अभी तक फागिंग भी नहीं हो सकी है। गांव के प्रद्युम्न ने बताया कि गांव में जय गणेश, रामगोपाल, रामप्रकाश, उत्कर्ष, अंबुज सहित करीब दो दर्जन ग्रामीण पिछले हफ्ते भर से पेट दर्द और बुखार से पीड़ित है। जो इधर उधर से अपना इलाज करा रहे है। उन्होंने गांव में कैंप लगाकर दवा वितरित करने की मांग की है। वही सचिव मनोज शर्मा का कहना है कि कई लोगों के बीमारी की सूचना मिली है। अस्पताल से दवा उपलब्ध होते ही छिड़काव कराया जायेगा। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर के अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गांव में कैंप लगाकर दवाई वितरित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।