Electricity Disruption in Madhubani Due to Rain and Thunderstorm बारिश के बाद 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsElectricity Disruption in Madhubani Due to Rain and Thunderstorm

बारिश के बाद 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित

मधुबनी में बारिश और ठनका गिरने से बिजली आपूर्ति में बड़ी बाधा आई। 33 केवी चकदह, रामपट्टी और नाहर फीडर की बिजली 12 घंटे तक बाधित रही। इससे उपभोक्ताओं को पेयजल और अन्य सेवाओं में परेशानी का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 10 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
बारिश के बाद  12 घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। बारिश और ठनका गिरने से बुधवार को जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई। 33 केवी चकदह, रामपट्टी और नाहर फीडर की बिजली करीब 12 घंटे बाधित रही। सुबह में मधुबनी टाउन सहित बिस्फी, बेनीपट्टी, बाबूबरही, राजनगर, करहिया और सिमरी का 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन हुआ। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह में सबसे अधिक परेशानी पेयजल के लिए हुई। मधुबनी पावर सब स्टेशन के सभी फीडर को सुबह में ही चालू कर दिया गया। लेकिन कोसी फीडर एवं संतुनगर की बिजली घंटों बाद चालू हुई। राजनगर एवं करहिया फीडर का 33 केवी लाइन दिनभर बाधित रहने से कई मोबाइल टॉवर का बैट्री काम करना बंद कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में 11 हजार और एलटी लाइन भी जगह जगह ब्रेकडाउन हुआ। शहर के कुछ फीडर को बारिश बंद होने के तुरंत बाद चालू कर दिया गया। वहीं 33 केवी चकदह, रामपट्टी और नाहर फीडर की बिजली को चालू करने के लिए शाम तक पेट्रोलिंग की गई। ठनका गिरने से 33 केवी चकदह फीडर में 6 पिन इंसुलेटर ब्रस्ट किया। जिसे बदला गया।

समाचार लिखे जाने तक ये तीनों फीडर नहीं चालू हुई थी। बिजली उपभोक्ता ललन झा, दीपक चौधरी, दिलीप कुमार, रमण कुमार ने बताया कि विभाग स्मार्ट मीटर लगा कर उपभोक्ताओं से पहले रिचार्ज कराकर बिल जमा करवा लेती है। लेकिन बिजली आपूर्ति करने में फिसड्डी साबित हो रही है।

ठनका के कारण कुछ फीडर की बिजली बाधित हुई है। सभी फीडर को चालू कर दिया गया है। चकदह, रामपट्टी एवं नाहर फीडर में काम चल रहा है। जल्द चालू किया जाएगा।

-सुधांशु कुमार, बिजली एसडीओ, मधुबनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।