childrens made to wash utensils in toilets of faridabad bal bhavan viral video फरीदाबाद के बाल भवन में शौचालय में बच्चों से बर्तन धुलवाए, वायरल वीडियो से हड़कंप, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़childrens made to wash utensils in toilets of faridabad bal bhavan viral video

फरीदाबाद के बाल भवन में शौचालय में बच्चों से बर्तन धुलवाए, वायरल वीडियो से हड़कंप

फरीदाबाद एनआईटी दो स्थित दौलत राम धर्मशाला के समीप चल रहे बाल भवन में शौचालय के नल से खाने के बर्तन धोने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ है। उस वीडियो में दो बच्चे शौचालय के नल से बर्तन साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद के बाल भवन में शौचालय में बच्चों से बर्तन धुलवाए, वायरल वीडियो से हड़कंप

फरीदाबाद एनआईटी दो स्थित दौलत राम धर्मशाला के समीप चल रहे बाल भवन में शौचालय के नल से खाने के बर्तन धोने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ है। उस वीडियो में दो बच्चे शौचालय के नल से बर्तन साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो जनवरी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में बाल भवन में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति गंभीरता की पोल खोल कर रख दी है।

आरोप है कि जिला प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। बता दें कि बाल भवन में बाल मजदूरी, हिंसा का शिकार और घर से भागे बच्चों को रखा जाता है और जिला प्रशासन की ओर से उनके रहने और खाने की व्यवस्था की जाती है। इस समय बाल भवन में 20 बच्चे रह रहे हैं। जिला प्रशासन ने वीडियो वायरल की बात स्वीकार की है और उस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छह मार्च को ही एडीसी की अध्यक्षता में जांच के आदेश दे दिए गए थे। उस दौरान कुछ खामियां मिली थीं। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुधार किए जाएंगे।

विभाग की टीम ने की जांच

इस मामले को लेकर बाल भवन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने बाल संरक्षण विभाग के हेडक्वार्टर और डीसी ऑफिस को रिपोर्ट भेजी है। विभाग की एक टीम 19 फरवरी को जांच करके गई है। फिलहाल मामला हेडक्वार्टर के उच्च अधिकारियों के अधीन है।