UPPSC , UPSSSC : डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और क्लर्क समेत 900 से ज्यादा पदों पर निकलेंगी भर्तियां
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जल्द ही डिग्री कॉलेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर और क्लर्क समेत कई पदों पर भर्तियों की विज्ञप्तियां जारी करेंगे।

UPPSC assistant professor recruitment, UPSSSC Clerk Vacancy 2025: बीते दिसम्बर में राजकीय घोषित 71 नए महाविद्यालयों में नए सत्र से नियमित संचालन के लिए जुलाई में 900 से अधिक शिक्षक, शिक्षणेतर पदों पर नियुक्तियां होंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इन्हें भरने की कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जुलाई अन्त तक नियुक्ति पूरी होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ 71 महाविद्यालयों में पूर्व से कार्यरत शैक्षणिक, शिक्षणेतर कर्मियों के संबंध में निर्णय का अधिकार विभाग ने महाविद्यालयों को दे दिया है। सरकार ने पांच दिसम्बर 2024 को नवनिर्मित 71 कॉलेजों को राजकीय महाविद्यालय घोषित कर कला संकाय, वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय की नए सत्र से पढ़ाई शुरू करने का निर्णय किया है। इनमें जरूरी विभिन्न पदों को जल्द भरने का फैसला किया गया है। ऐसे में शिक्षकों के असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर तथा शिक्षणेतर के लिपिक एवं अन्य समकक्ष तकनीकी पदों पर शीघ्र नियुक्तियां की जाएंगी।
नायब तहसीलदार के 258 पदों पर होगी भर्ती
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2024 के तहत 947 पदों में से सर्वाधिक 258 पदों पर नायब तहसीलदार की भर्ती होगी। आयोग ने आरटीआई के तहत दिल्ली में रहकर तैयारी करने वाले बिजनौर के मो. रजा को पदों का ब्योरा दिया है। कुल 947 पदों में असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के 196 और वाणिज्य कर अधिकारी के 142 पद शामिल हैं। डिप्टी कलेक्टर के 37 डिप्टी एसपी के 17 पदों पर चयन होगा।
आयोग ने 28 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। 947 पदों के सापेक्ष 15,066 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।