Police File Case Against Seven in Dowry Harassment Incident in Chandpur एसपी के आदेश पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice File Case Against Seven in Dowry Harassment Incident in Chandpur

एसपी के आदेश पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Bijnor News - चांदपुर में एक विवाहिता ने दहेज के लिए प्रताड़ित होने की शिकायत की है। उसके ससुराल वाले पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पति ने सऊदी अरब से फोन पर तीन बार तलाक दिया और बाद में ससुराल वालों ने उसे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 10 April 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
एसपी के आदेश पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

चांदपुर में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाने में सात के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज। क्षेत्र के गांव बाबरपुर निवासी विवाहिता ने बताया कि करीब सात साल पहले उसका निकाह अफजलगढ के गांव निवासी राशिद के साथ हुई थी। शादी में हैसियत से ज्यादा दहेज दिया गया था। ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये नकद की मांग करते रहे थे। दहेज के कारण ससुराल वाले प्रताड़ित व गाली गलौज मारपीट करते रहते थे। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। निकाह के चार साल बाद उसका पति सउदी अरब चला गया था। उसके पति ने सउदी से ही फोन करके तीन बार तलाक तलाक कहकर तलाक दे दिया। ससुराल वालों ने तीनों बच्चों के साथ उसे घर से निकाल दिया है। वह अपने मायके भाईयों के घर पर थी। आरोपी गाड़ी से उसके मायके आए और जबरन घर के अंदर घुस गए। मांग पूरी करने को मना करने पर आरोपियों ने लात घुसों व लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसके गले में दुपटटा डालकर जान से मारने की नियत से गला घोटना का प्रयास किया। शोर सुनकर पडोस के लोगों के आ जाने पर आरोपी शिकायत करने पर उसे व उसके बच्चों को जान से मारने धमकी देकर गए हैं। पुलिस ने सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।