गेहूं बचाने के दौरान में पिता-पुत्री की मौत
झंझारपुर में एक पिता और उसकी बेटी गेहूं काटने गई थी। अचानक बिजली चमकी और दोनों की मौत हो गई। घटना में 66 वर्षीय मोहम्मद जाकिर और 21 वर्षीय उनकी पुत्री आयशा खातून की जान चली गई। वहीं, पिपरौलिया में एक...
झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। सुबह चार बजे ही पिता के साथ उनकी पुत्री बगल के खेत में गेहूं काटने गई। 6 बजे तक घर वापस आ गई थी, तभी आसमान में बादल को घुमड़ते देखा, तो गेहूं को ढकने के लिए पिता के साथ खेत में गई। अचानक बिजली चमकी और दोनों के शरीर मे आग लगी और वहीं मौत हो गई। गेहूं के ढ़ेर में भी आग लग गया। लोग दौड़े। उठाकर घर लाये, मगर बच न सके। घटना अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ननौर पंचायत के अलपुरा गांव की है।घटना में 66 वर्षीय मोहम्मद जाकिर और 21 वर्षीय उनकी पुत्री आयशा खातून की मौत हुई। उनके साथ उनका पुत्र भी गया था।वह बाल बाल बचे। वह दहशत में है। जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने बताया कि डेड बॉडी आवश्यक कार्यवाई बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई। आकाशीय बिजली से एक साथ हुई तीन मौत से दोनों पंचायत में मातम छाया हुआ है।
पिपरौलिया में खेतिहर मजदूर के पत्नी की हुई मौत: आकाश में घुमड़ रहे बादल को देख दरवाजे पर रखे गोइथा को वर्षा पानी से बचाने के लिए दौड़ी दुर्गा देवी की मौत ठनका गिरने से हो गई। मां के झुलसने और गोइठे में आग लगने की आवाज सुन 16 वर्षीय पुत्र दौड़ा, मगर तब तक मां के प्राण पखेरू उखड़ चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।