कोसी पुल की मरम्मत को लेकर परिचालन वनवे हुआ
कुरसेला में एनएच 31 कोसी पुल पर रैलिंग की मरम्मती के चलते वनवे परिचालन से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। पिछले कई दिनों से यातायात प्रभावित हो रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा...

कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एनएच 31 कोसी पुल के खिसके रैलिंग की मरम्मती को लेकर एनएचएआई के द्वारा पुल पर वनवे परिचालन कराने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। पिछले कई दिनों से यह स्थिति बनी है। क्षतग्रिस्त रैलिंग को तोड़ कर नया रैलिंग बनाने को लेकर एनएचएआई के द्वारा पुल पर डेढ़ मीटर चौड़ा और सौ मीटर लम्बा बेरिकेडिंग लगाया गया है। मरम्मती कार्य के दौरान पुल पर इस जगह एनएचएआई के कर्मी वाहनों को बारी बारी से पास कराते हैं। जिसकी वजह से पुल पर लम्बा जाम लग रहा है। बताया जा रहा है कि अभी पुल के रैलिंग की मरम्मती में बीस दिनों का समय लगने की संभावना है। मरम्मती कार्य करा रहे सुपरवाइजर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मजदूरों द्वारा क्षतग्रिस्त रैलिंग को तोड़ा जा रहा है। इसे तोड़ने के बाद शरिया बांधने का काम किया जाएगा। तब इसकी ढलाई की जाएगी। इसमें करीब पंद्रह दिन का समय लग सकता है। इस दौरान कार्यस्थल के पास वाहनों का परिचालन वनवे रहेगा।
जाम से बढ़ी लोगों की परेशानी : पिछले कई दिनों से पुल के रैलिंग की मरम्मती का काम चलने से लगने वाले जाम से लोगों को परेशानी हो रही है। जाम के क्रम में बस पर सवार यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। जाम में एंबुलेंस भी फंस रही है। भीषण गर्मी में बस पर सवार यात्री गर्मी से बेहाल रहे। रैलिंग मरम्मती कार्य स्थल के दोनों ओर घंटों जाम की स्थिति बन रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।