गया जंक्शन: बंदरों के आतंक से यात्री परेशान
गया जंक्शन पर बंदरों का आतंक यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। मंगलवार को फुट ओवर ब्रिज और वेटिंग हॉल में बंदरों ने यात्रियों को भयभीत कर दिया। यात्रियों ने रेल प्रशासन से सुरक्षा उपायों की...

गया जंक्शन पर इन दिनों कुछ बंदरों का आतंक मचा हुआ है। इसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। साथ ही बंदरों के आक्रमण की आशंका को लेकर यात्रियों सहित ड्यूटी पर तैनात रहे कर्मी भी सहमे-सहमे दिख रहे हैं। मंगलवार को भी गया जंक्शन के कालका इंड फुट ओवर ब्रिज तथा डेल्हा साइड वेटिंग हॉल परिसर में बंदरों का आतंक मचा रहा। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री बंदरों की आतंक से भयभीत रहे। फुट ओवर ब्रिज पर ट्रेन के इंतजार में बैठे एक यात्री का खाने का सामान भी बंदर लेकर भाग निकला। वेटिंग हॉल परिसर में भी बंदरों की चहल कदमी से यात्री परेशान रहे। महाबोधि एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे यात्री सुरेंद्र कुमार तथा उनकी पत्नी शांति देवी, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री उमेश कुमार, हटिया-पटना-कोसी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्री कमलेंदु कुमार सिंह, अमरेश कुमार के अलावे यात्री सुनीता कुमारी अनीता राज ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले इस क्षेत्र में तीन-चार बंदरों का आतंक बना है। इन लोगो ने कहा कि इसके लिए रेल प्रशासन को पहल करनी चाहिए ताकि भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह से बंदर का प्रवेश रोका जा सके ताकि यात्री सुरक्षित यात्रा सफल कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।