सही पोषण से ही कुपोषण से मिल सकती है निजात
अनुग्रह मेमोरियल महाविद्यालय में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ अनंत कुमार सिन्हा ने बच्चों को सही पोषण का महत्व बताया। गया कॉलेज में भी पोस्टर मेकिंग के माध्यम से पोषण की...

अनुग्रह मेमोरियल महाविद्यालय में मंगलवार को पोषण पखवाड़ा को लेकर व्याख्यान का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों को सही पोषण से ही हम कुपोषण से निजात पा सकते हैं। कार्यक्रम पदाधिकारी (एनएसएस) डॉ राकेश राय ने कहा कि यह पोषण पखवाड़ा का सातवां संस्करण है। इसका उद्देश्य गर्भवती महिला और दो वर्षों तक बच्चों को उचित पोषण देना है। दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ श्वेता सिंह ने कहा कि बच्चों और महिलाओं को संतुलित आहार लेना चाहिए । आहर में आयरन और कैल्शियम उचित मात्रा में उपलब्ध हो। अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. अनामिका भगत ने कहा कि फोलिक एसिड और आयरन युक्त आहार महिलाओं को अवश्य लेनी चाहिए। डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि देश की उन्नति तभी हो सकती है जब महिलाओं और बच्चों को सही पोषण मिले। इस अवसर पर डॉ मीनाक्षी कुमारी, डॉ शिया राम शरण गुप्त, प्रीतम,शीतल, प्रिया,नज्म सहर, खुशी, पूजा,संतोष, अक्षय कुमार, रंजीत, नीतीश कुमार,शेखरकुमार व साहिलराज आदि मौजूद रहे।
गया कॉलेज में भी कार्यक्रम का आयोजन
पोषण पखवाड़ा के तहत गया कॉलेज में मंगलवार को पोस्टर मेकिंग जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रो. सतीश चंद्र के निर्देशन में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से बताया कि पोषण हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमारे जीवन-शैली में शुद्ध और स्वच्छ, हरे भरे साग सब्जियों व फलों का उपयोग अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी व यूनिट दो के रवि कुमार ने बताया कि पेंटिंग के माध्यम से सभी ने पोषण से संबंधित बातों को दर्शाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉधर्मेंद्र कुमार, डॉ हर्ष वर्धन सिंह चौहान, डॉ अमित कुमार, स्मृति कुमारी, अर्पिता, एकता, तनु कुमारी, अनुष्का कुमारी, राहुल सिसोदिया, आर्यन कुमार, सावन, अभिषेक, मोनू कुमार, विनायक कुमार, हर्षवर्धन कुमार, रोहित रंजन, सचिन, आशीष व प्रशांत आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।