Peace Education Program Held at Gautam Buddha Women s College व्यक्ति के विकास के लिए मानसिक शांति जरूरी, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPeace Education Program Held at Gautam Buddha Women s College

व्यक्ति के विकास के लिए मानसिक शांति जरूरी

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में शांति शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रेम रावत के प्रेरक वीडियोज दिखाए गए। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सहदेब बाउरी ने मानसिक शांति के महत्व पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 30 April 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
व्यक्ति के विकास के लिए मानसिक शांति जरूरी

शहर के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में बुधवार को शांति शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की एनएसएस इकाई व राज विद्या केन्द्र के संयुक्त बैनर तेल आयोजन हुआ। सबसे पहले चर्चित वक्ता व लेखक प्रेम रावत के शांति और मानवता के संदेशों से संबंधित प्रेरक वीडियोज दिखलाए गए। प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. सहदेब बाउरी ने कहा कि व्यक्ति के विकास के लिए मानसिक शांति को बेहद जरूरी है। महाविद्यालय में इस तरह के मोटिवेशनल प्रोग्राम के आयोजन से छात्राओं में आत्मजागृति, आत्ममूल्यांकन एवं आत्मसंशोधन की प्रवृत्ति का विकास होता है। कार्यक्रम में राज विद्या केन्द्र से आये विद्यानंद, मीरा ठाकुर, ज्योति व साक्षी कुमारी ने भी संबोधित किया। कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में अपने भीतर शांति ढूंढने की क्षमताओं एवं मानवीय संवेदनाओं का विकास करना है। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी ने किया।

कार्यक्रम में डॉ शगुफ्ता अंसारी,डॉ जया चौधरी, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ वीणा जायसवाल, डॉ नुद्रतुन निसां, प्रीति शेखर, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ सीता, डॉ आशुतोष कुमार पांडेय, शिक्षकेतर कर्मी अजय कुमार, मीरा देवी सहित कॉलेज की अनीषा, शिवानी, गीतांजलि, नैना व काजल सहित अन्य छात्राएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।