Police Arrest Three After Stone-Pelting Incident in Sherghati शेरघाटी में पथराव की घटना के बाद तीन गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Arrest Three After Stone-Pelting Incident in Sherghati

शेरघाटी में पथराव की घटना के बाद तीन गिरफ्तार

शेरघाटी में रविवार शाम को दो गुटों के बीच पथराव की घटना के बाद पुलिस ने सोमवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एफआईआर में दोनों पक्ष के पांच-पांच लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 17 March 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
शेरघाटी में पथराव की घटना के बाद तीन गिरफ्तार

शेरघाटी के लोदीशहीद और लोहार टोली मोहल्ले के निकट रविवार की शाम दो गुटों के लोगों के बीच हुई पथराव की घटना के बाद पुलिस ने सोमवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पथराव की घटना में किसी के घायल या चोटिल होने की सूचना नहीं है। इससे पूर्व शेरघाटी के सीओ विक्रम सिंह की तहरीर पर शेरघाटी थाने में दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि एफआईआर में दोनों पक्ष के पांच-पांच लोग नामजद हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में लोदीशहीद के मो. सउद और लोहारटोली के सुभाष कुमार सहित तीन व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने सोमवार की दोपहर शेरघाटी थाने में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति को टालने के लिए सामुदायिक स्तर पर भी पहल किए जाने की जरूरत पर बल दिया। बैठक में शहर के प्रमुख नागरिक प्रतिनिधियों के साथ एडीएम (विधि व्यवस्था) और शेरघाटी एसडीएम के अलावा स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।