अवैध बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त, कार्रवाई में जुटी पुलिस
बेलागंज थाने की पुलिस और खनन विभाग ने मिलकर चार बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए। चालक पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैक्टर्स को दरियापुर पावर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 9 April 2025 09:50 PM

बेलागंज थाने की पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर बुधवार को बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त किया। वहीं, पुलिस की भनक लगते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने चारों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी है। इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पनारी बराबर सड़क मार्ग पर दरियापुर पावर ग्रिड के समीप से बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त किया गया है। खनन विभाग के अधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए वाहन के मालिक और चालक को चिन्हित किया जा रहा है। जिनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।