डोभी में अवैध कोयला लदे दो ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार
डोभी थाने की पुलिस ने खैरा के पास एक लाइन होटल के सामने से अवैध कोयला लदे दो ट्रक पकड़े। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, चालक भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों चालक, दीपक...
डोभी थाने की पुलिस ने डोभी-गया सड़क मार्ग में खैरा के पास एक लाइन होटल के सामने से अवैध कोयला लदे दो ट्रक को पकड़ा। इस मामले में दोनों ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार किया। इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कोयला लदा हुआ ट्रक खैरा के पास लाइन होटल के सामने खड़ा है। जिसके बाद एसआई सत्यम कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की और कोयला लदे ट्रक के चालक से कोयला संबंधित कागजात की मांग की गई। जिसके बाद दोनों वाहन के चालक भागने लगे। जिसे पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा। पकड़े गये चालक में झारखंड के गिरिडीह जिला के गवान थाना का अमतरों गांव का दीपक रजवार और जमुई जिले के गड़ी थाना के अरुणवा गांव का मिठू यादव है। वहीं, जांच में कोयला का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। बाद में आवश्यक कार्रवाई के बाद शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।