चेरकी में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार
चेरकी थाना की पुलिस ने कुरमावां पेट्रोल पंप के पास अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जब्त किया। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ड्राइवर श्रवण कुमार और मालिक के बेटे पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों...
चेरकी थाना की पुलिस ने बुधवार को कुरमावां पेट्रोल पंप के पास से अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। मौके से पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक के बेटे और चालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष टिवंकल कुमारी ने बताया कि अवैध खनन मामले में एक बालू लोड ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें परैया थाना क्षेत्र के बगाही गांव का रहने वाला ट्रैक्टर ड्राइवर श्रवण कुमार और लोदीपुर निवासी मालिक संजय यादव का बेटा पिंटू कुमार शामिल है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।