फतेहपुर के महादलित टोलों में 19 से विशेष विकास कैंप
फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय में सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ शशिभूषण साहू ने 19 अप्रैल से महादलित टोलों में लगने वाले विशेष विकास कैंप के बारे में चर्चा की। उन्होंने...

फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड के सभी विभाग के अधिकारियों, कर्मियों, विकास मित्रों, पंचायत रोजगार सेवकों की विशेष बैठक हुई। बैठक में बीडीओ शशिभूषण साहू ने प्रखंड के महादलित टोलों में 19 अप्रैल से लगने वाले विशेष विकास कैंप को लेकर अधिकारियों व कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की। साथ ही इस संबंध में उन्हें कई दिशा-निर्देश भी दिए। बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर महादलित परिवार तक पहुंचाने के ख्याल से प्रखंड के सभी महादलित टोलों में विशेष विकास कैंप लगाया जाएगा। बैठक में एमओ चंदन कुमार शास्त्री, पीओ दीपू कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी विपुल कुमार, बीएओ मो. अफजल अंसारी, सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।