Successful National Lok Adalat Meeting for Electricity Cases in Gaya अधिक बिजली वादों का निष्पादन 2 से 8 मई तक, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSuccessful National Lok Adalat Meeting for Electricity Cases in Gaya

अधिक बिजली वादों का निष्पादन 2 से 8 मई तक

-राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल संचालन के लिए स्पेशल विद्युत न्यायालय में विभाग के अधिकारियों

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 23 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
अधिक बिजली वादों का निष्पादन 2 से 8 मई तक

गया व्यवहार न्यायालय में 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल आयोजन कराने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को स्पेशल विद्युत न्यायालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। प्रभारी विद्युत न्यायालय सह अपर जिला सत्र न्यायाधीश 12 विजय किशोर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। बिजली विभाग के न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य व विद्युत मामलों को 2 से 8 मई के बीच प्री-सिटिंग माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने पर जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करेंगे एवं शासन द्वारा दी जाने वाली छूट का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास ने अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करें। आमजनों से अपील किया है कि बिजली कोर्ट में लंबित मामलों का कम्पाउंडिंग फी 2 से 8 मई तक जमाकर इस राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा उठाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।