भटिंडा जा रहे तीन नाबालिग को गया जंक्शन पर किया रेस्क्यू
गया जंक्शन पर गुरुवार को आरपीएफ की टीम ने तीन नाबालिग बालकों को रेस्क्यू किया। ये बच्चे बिना बताए पंजाब जा रहे थे। आरपीएफ ने उनके परिवार से संपर्क किया और चाइल्ड लाइन को सूचित किया। जिला बाल संरक्षण...

गया जंक्शन पर गुरुवार को तीन नाबालिग बालक को रेसक्यू किया गया। बताया गया कि आरपीएफ की टीम करीब 1:.30 बजे गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म दो-तीन पर तीन बालक को देखा। पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम पता बताया। 14 से 16 वर्ष आयु के तीनों नाबालिग गया जिले के ही रहने वाले हैं। तीनों ने पुलिस को यह भी बताया कि परिजन को बिना बताये गांव के लड़कों के साथ भटींडा (पंजाब) जा रहे है। आरपीएफ ने परिवार वाले से सम्पर्क किया गया तथा उन्हें इसकी जानकारी दी। साथ ही चाइल्ड लाईन को सूचित किया। सूचना पर जिला बाल संरक्षण ईकाई रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क के प्रतिनिधि को रेस्क्यू किए गए तीनों बालक को उन्हें सौंपा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।