स्कूल के लिए निकले शिक्षक की बिगड़ी तबीयत, मौत
आमस के हमजापुर उर्दू कन्या प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अनवर इमाम का आकस्मिक निधन हो गया। वे सुबह स्कूल के लिए निकले थे और कक्षा में जाते समय गिरकर घायल हो गए। अस्पताल जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके...

आमस के हमजापुर उर्दू कन्या प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अनवर इमाम का मंगलवार को निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से प्रखंड के शिक्षकों में शोक है। उनके बड़े भाई शिक्षक अंजर इमाम व भतीजे मिनहाज अहमद ने बताया की वे सुबह बिल्कुल ठीक ठाक घर से स्कूल के लिए निकले थे। बताया जाता है कि वर्ग में जाने के दौरान लड़खड़ाकर गिरने से उनका एक पैर फ्रैक्चर कर गया था। अस्पतला जाने के दौरान उनका निधन हो गया। पत्नी रूमाना शाहीद, पुत्र राशिद, पुत्री अदा सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मो. इकबाल, कपिल पासवान, सकलदीप राम, सत्येंद्र दास, महेंद्र दास आदि ने दुख व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।