Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFarmers Block Road for Drying Corn in Bahrampur Causing Public Disturbance
सड़क अवरुद्ध कर मक्का सुखाने से राहगीर परेशान
बोचहां में मक्के की फसल सुखाने के लिए कुछ लोगों ने बहरामपुर के वार्ड 15 में सड़क अवरुद्ध कर दी है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। स्थानीय वार्ड सदस्य ने प्रशासन से सड़क खाली कराने की मांग की है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 May 2025 12:23 AM
बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। मक्के की फसल सुखाने के लिए कुछ लोगों ने बहरामपुर के वार्ड 15 में पक्की सड़क पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क अवरुद्ध कर दिया है। इससे राहगीर व आमलोग को आवाजाही में परेशानी हो रही है। लोगों ने इसपर आक्रोश व्यक्त किया है। स्थानीय वार्ड सदस्य मो. शमशाद ने प्रशासन से सड़क को खाली कराने की मांग की है। उधर, मक्का सुखा रहे लोगों ने बताया कि हमारे पास दूसरा विकल्प नहीं है। सड़क ही एक मात्र जगह है जहां हमें धूप मिलती है। अगर हम मक्का नहीं सुखाएंगे तो यह खराब हो जाएगा और हमें नुकसान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।