पोषण ट्रैकर ऐप पर डाटा अपलोड करने की दी गई ट्रेनिंग
फोटो-ट्रेनिंग लेतीं आंगनबाड़ी सेविकाएं की रैप पर।पोषण ट्रैकर ऐप पर डाटा अपलोड करने की दी गई ट्रेनिंगपोषण ट्रैकर ऐप पर डाटा अपलोड करने की दी गई ट्रेनि
प्रखंड बाल विकास कार्यालय में गुरुवार को सेविकाओं की बैठक बुलाकर पोषण ट्रैकर मोबाइल ऐप पर बच्चे व लाभूकों का डाटा अपलोड करने की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनर प्रखंड को-ऑडिनेटर शशी कुमार ने पंजीकृत लाभूकों का पोषाहार, कुपोषित, अति कुपोषित व बीमार बच्चों का ऐप के माध्यम से होम विजिट व ग्रोथ मोनिटरिंग, प्रतिरक्षण प्रवृष्टि हर माह अपलोड करने की जानकारी दी। इसके अलावा फेशियल रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम (एफआरएस) के माध्यम से टीएचआर की प्रवृष्टि अपलोड करने के बारे में भी बताया। ट्रेनिंग में ही कई सेविकाओं से मोबाइल ऐप पर आंकड़े अपलोड कराकर सिखाया। हालांकि उम्रदराज सेविकाओं को ऐप के माध्यम से विभागीय काम करने में परेशानी आ रही है। इसके अलावा नियमित रूप से समय पर केन्द्र खोलने व बंद करने के बारे में भी प्रेरित किया। सुंदरता, मंजू, शीला, बेबी सिन्हा, उर्मिला, कौशल्या, पुनम, सरोज, सुनिता, बबिता आदि सेविकाएं ट्रेनिंग में शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।