बोधगया के विनय कुमार बने पीएनबी में जीएम, घर पहुंचने पर स्वागत
बोधगया के राजापुर गांव निवासी विनय कुमार ने अपनी मेहनत से पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क से जनरल मैनेजर के पद पर पदोन्नति प्राप्त की है। वर्तमान में वह बरेली के मंडल कार्यालय में कार्यरत हैं। उनके...

बोधगया के राजापुर गांव निवासी विनय कुमार अपने मेहनत और लगन से सफलता की नई ऊंचाई को छुआ है। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में क्लर्क के रूप में अपनी नौकरी शुरू की थी और अब बैंक में जनरल मैनेजर (जीएम) के पद पर पदोन्नति प्राप्त की है। वर्तमान में वह पीएनबी के मंडल कार्यालय बरेली में कार्यरत हैं। उनके इस प्रमोशन से बोधगया और आसपास के क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर है। प्रमोशन के बाद सोमवार को विनय कुमार बोधगया पहुंचे। जहां उनके सम्मान में स्थानीय लोगों ने एक निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित कर उनका स्वागत किया। मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, एसबीआई के सेवानिवृत्त मैनेजर रमेश सिंह, भोला सिंह, पप्पू कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।