शेरघाटी में वार्ड कमिश्नर के साथ मारपीट
पीड़ित वार्ड कमिश्नर ने टोले के पुरूष-महिलाओं के एक समूह के साथ शेरघाटी थाने पर पहुंच कर इस आशय की लिखित शिकायत की...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 12 Feb 2020 10:30 PM

स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड कमिश्नर और कठार मुहल्ले के निवासी किशोरी दास के घर में घुस कर उसी टोले के दो युवकों ने मारपीट की है। हमलावर युवकों ने घर की महिलाओं से भी बदतमीजी और गाली गलौज की। पीड़ित वार्ड कमिश्नर ने टोले के पुरूष -महिलाओं के एक समूह के साथ शेरघाटी थाने पर पहुंच कर इस आशय की लिखित शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक नगर पंचायत से कार्यान्वित होने वाली हाउसिंग फॉर आल योजना में कुछ जरूरतमंदों के नाम शामिल नहीं होने के कारण युवक आक्रोशित थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायतों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।