Water Crisis in Dalit Basti Failed Tap Water Scheme in Chilim Panchayat पानी के बगैर चिलिम पंचायत की दलित बस्तियों में मचा है हाहाकार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsWater Crisis in Dalit Basti Failed Tap Water Scheme in Chilim Panchayat

पानी के बगैर चिलिम पंचायत की दलित बस्तियों में मचा है हाहाकार

पानी के बगैर चिलिम पंचायत की दलित बस्तियों में मचा है हाहाकारसिंचाई बोरिंग और ईंट-भट्ठे से पानी लाकर प्यास बुझा रहे दलित स्थानीय स्तर पर जिम्मेवार बने

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 16 May 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
पानी के बगैर चिलिम पंचायत की दलित बस्तियों में मचा है हाहाकार

झुलसाने वाली गर्मी के दौरान शेरघाटी प्रखंड की चिलिम पंचायत की कम से कम तीन दलित बस्तियों में नल जल योजना के बेकार पड़े होने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बुढ़िया नदी के तट पर बसे पंचायत के महमदपुर गांव के वार्ड नम्बर 15 में सालों से नल-जल योजना बेकार पड़ी हुई है। स्थानीय निवासी रवि मांझी और इंद्रदेव मांझी बताते हैं कि योजना की टंकी वर्षों पहले टूट गई थी, तब से आजतक पानी दोबारा चालू नहीं हो सका है। आसपास के चापाकल भी सूख गए हैं। लोग पीने और नहाने-धोने के लिए सिंचाई मोटर से पानी ला रहे हैं।

इसी गांव के वार्ड नंबर 16 में स्टार्टर जल जाने के कारण दस दिनों से नल जल योजना का पानी बंद है। महिला पिंकी देवी बताती है कि घर में पानी नहीं आने के कारण वह ईंट भट्ठे पर नहाने जाती हैं। शोभा देवी और चमारी मांझी कहते हैं कि लोगों को प्यास बुझाने के लिए दूर से ढोकर पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय वार्ड सदस्य अशोक मांझी कहते हैं कि नया स्टार्टर खरीदने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही इस योजना को चालू कर दिया जाएगा। इसी तरह वार्ड नंबर 14 में भी नल जल योजना देखरेख के अभाव में वर्षों से बेकार पड़ी है। उपरोक्त योजनाओं के कार्यान्वयन में करीब 27 लाख रुपये खर्च हुए थे, मगर ग्रामीणों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।