गृह मंत्री के आगमन से बाजार और चौक-चौराहों पर सन्नाटा
थावे। एक संवाददाता में गृह मंत्री का भाषण सुनने को लेकर उत्साह देखा गया। लोग अपने-अपने घरों से बाइक और चार पहिया वाहनों से सभा स्थल की ओर रवाना होने लगे। जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह का भाषण समाप्त...

थावे। एक संवाददाता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर रविवार को थावे बाजार, चौक-चौराहों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह से ही लोगों में गृह मंत्री का भाषण सुनने को लेकर उत्साह देखा गया। लोग अपने-अपने घरों से बाइक और चार पहिया वाहनों से सभा स्थल की ओर रवाना होने लगे। जैसे ही गृह मंत्री अमित शाह का भाषण समाप्त हुआ, लोग वाहनों से अपने घरों को लौटने लगे। उनके प्रस्थान के बाद दोपहर के बाद बाजारों, चौक-चौराहों और सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गई, जिससे फिर से रौनक लौट आई। गृह मंत्री का भाषण सुनकर लौट रहे लोगों ने कहा कि यह बहुत प्रभावशाली रहा। उन्होंने देशहित और जनता के लिए कार्य करने का वचन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।