Tragic Death of Desua Middle School Headmaster Sandeep Kumar Shocks Ujiarpur Community पूर्व विधायक के पुत्र व एचएम संदीप के आकस्मिक निधन पर शोक, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Death of Desua Middle School Headmaster Sandeep Kumar Shocks Ujiarpur Community

पूर्व विधायक के पुत्र व एचएम संदीप के आकस्मिक निधन पर शोक

उजियारपुर के देसुआ मिडिल स्कूल के एचएम संदीप कुमार का शुक्रवार रात असामयिक निधन हो गया। वे क्रिकेट मैच देखने के बाद अचानक सीने में दर्द के चलते अस्पताल ले जाए गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 13 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक के पुत्र व एचएम संदीप के आकस्मिक निधन पर शोक

उजियारपुर। प्रखंड के देसुआ मिडिल स्कूल के एचएम संदीप कुमार व उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह के पुत्र संदीप कुमार उर्फ मन्ना का शुक्रवार की रात असामयिक निधन हो गया। शनिवार को समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि संदीप शुक्रवार की शाम अपने घर मे टीवी पर क्रिकेट मैच देखने के बाद भोजन कर सोने गए ही थे कि अचानक उनके सीने में दर्द शुरू हुआ। इसके बाद परिजनों ने उजियारपुर सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति को देख समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर उनके निधन पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षक व प्रबुद्ध लोग पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद के आवास पहुंचकर शोक संतप्त पूर्व विधायक व उनके परिवार को ढांढस बंधाया। वही दूसरी ओर उनके देसुआ मिडिल स्कूल में मनोज दास की अध्यक्षता में शोक सभा कर एक दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया। मौके पर शिक्षा समिति सचिव संगीता देवी, यसवंत कुमार, संजीव कुमार, अमित कुमार, रामानुज कुमार चंदन कुमार, सूरज कुमार नवीन कुमार, पूर्णिमा कुमारी, किरण कुमारी, शौकत परवीन, पूजा शर्मा, पूजा केशरी, कुमारी शुप्रिया उपस्थित थे। दूसरी ओर प्रभारी बीईओ उजियारपुर विशाल कुमार समन्वयक सुधाकर महतो आदि ने संदीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।