ASHA Workers Protest for Increased Honorarium at Siddhvalia Health Center मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सीएचसी में जड़ा ताला, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsASHA Workers Protest for Increased Honorarium at Siddhvalia Health Center

मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सीएचसी में जड़ा ताला

फोटो- 6 सिधवलिया सीएचसी में शुक्रवार को ताला जड़कर प्रदर्शन करतीं आशा कार्यकर्तान किया। इस दौरान मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। हड़ताल पर बैठी आशा शिवप्रिया ने कहा कि 2023 की लंबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 23 May 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर सीएचसी में जड़ा ताला

सिधवलिया, एक संवाददाता। सरकारी घोषणा के अनुरूप मानदेय नहीं मिलने से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मरीजों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। हड़ताल पर बैठी आशा शिवप्रिया ने कहा कि 2023 की लंबी हड़ताल के बाद सरकार ने मानदेय बढ़ाकर ढाई हजार रुपये करने की घोषणा की थी, जो अब तक लागू नहीं हुई। हमारी मांग है कि हमें दस हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाए। प्रदर्शन में शशिकला देवी, हीरा देवी, मंटू देवी, नीलू देवी, कलावती देवी, सुनीता देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता शामिल थीं।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।