Encounter Between Police and Criminals in Mirganj One Injured and Arrested रंगदारी के रुपए लेने पहुंचे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,एक जख्मी , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsEncounter Between Police and Criminals in Mirganj One Injured and Arrested

रंगदारी के रुपए लेने पहुंचे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,एक जख्मी

गोलीबारी में जख्मी सहित दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तारध्यक्ष अनिल कुमार उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव में सोमवार की देर शाम रंगदारी की रकम लेने पहुंचे बदमाशों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 29 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
रंगदारी के रुपए लेने पहुंचे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,एक जख्मी

उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव में सोमवार की देर शाम रंगदारी की रकम लेने पहुंचे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जख्मी होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक दूसरा बदमाश भी पकड़ा गया। जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस, एक खोखा, एक चाकू, तीन मोबाइल फोन, एक फाइटर और एक लोहे का दाब बरामद किया है। मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान सवरेजी गांव निवासी राजू वर्मा का पुत्र आयुष वर्मा है। गिरफ्तार दूसरा बदमाश रोहित कुमार इसी गांव के विनोद वर्मा का पुत्र है। दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं। मामले की जानकारी देते हुए हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज के सोनार टोली निवासी व्यवसायी प्रवीण सोनी से कुछ अज्ञात बदमाशों ने 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। दोबारा फोन कर रंगदारी मांगने पर पुलिस ने बिछाया जाल सोमवार की शाम बदमाशों ने दोबारा फोन कर रंगदारी के रुपए की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिए व्यवसायी को एक लाख रुपए लेकर नरइनिया मंदिर के पास भेजा गया। वहां से बदमाशों ने उसे सवरेजी कब्रिस्तान के पास बुलाया और रुपए रखकर जाने को कहा। पहले से तैनात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पीयूष कुमार के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। भाग रहे रोहित कुमार को भी पुलिस ने दबोच लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। इस अभियान में मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर विनीत विनायक, दीपिका रंजन और प्रवीण कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।