Formation of Internal Committees to Prevent Harassment of Women Employees in Gopalganj कार्यालयों में महिला उत्पीड़न रोकने को आंतरिक समिति होगी गठित , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsFormation of Internal Committees to Prevent Harassment of Women Employees in Gopalganj

कार्यालयों में महिला उत्पीड़न रोकने को आंतरिक समिति होगी गठित

धिकारी होंगी शामिल, अन्य बनेंगे सदस्य कैप्शन-68 गोपालगंज शहर स्थित महिला एंव बाल विकास विभाग का कार्यालय गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले के सरकारी व निजी कार्यालयों में कार्य करने वाली महिला कर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 13 April 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
कार्यालयों में महिला उत्पीड़न रोकने को आंतरिक समिति होगी गठित

- डीएम के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने समिति गठन की शुरू की करवाई - समिति में अध्यक्ष के रूप में वरीय महिला पदाधिकारी होंगी शामिल, अन्य बनेंगे सदस्य गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले के सरकारी व निजी कार्यालयों में कार्य करने वाली महिला कर्मियों के उत्पीड़न को रोकने व इसके निवारण के उद्देश्य से कार्यालयों में एक आंतरिक समिति का गठन किया जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। आंतरिक कमेटी का गठन वैसे सरकारी कार्यालय, निजी उपक्रम, प्रतिष्ठान व संस्थानों में किया जाएगा,जहां 10 व उससे अधिक लोग कर्मी के रूप में कार्य कर रहे हैं। विभाग के अनुसार कई बार कार्यालयों में काम करने वाली महिला कर्मियों के उत्पीड़न की शिकायत मिलती है। अब इसे रोकने के लिए सभी कार्यालयों में आंतरिक समिति का गठन किया जाना है। इसके लिए विभाग सभी कार्यालयों के वरीय पदाधिकारियों को पत्र भेजकर समिति का गठन 12 अप्रैल तक कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। इससे महिला कर्मियों को कार्यस्थल पर सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल मिल सकेगा। जिले के सरकारी व निजी कार्यालयों में महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए बनाई जाने वाली आंतरिक समिति का अध्यक्ष कार्यालय में कार्यरत वरीय महिला अधिकारी होंगी। जिन कार्यालयों में महिला अधिकारी नहीं हैं, वहां वरिष्ठ पुरुष अधिकारी को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसके अलावे समिति में दो या उससे अधिक कर्मियों को सदस्य व एक बाह्य (गैर-सरकारी संगठन या महिला सशक्तिकरण से संबंधित विशेषज्ञ) को शामिल किया जाएगा। समिति में शामिल सभी अध्यक्ष व सदस्यों का मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी भी देना होगा। सी-बॉक्स पोर्टल पर डाटा होगा अपलोड सरकारी, गैर सरकारी, प्रतिष्ठान व संस्थानों में गठित आंतरिक समिति में शामिल अध्यक्ष व सदस्यों का सभी आवश्यक डाटा महिला एवं बाल विकास विभाग के पोर्टल सी-बॉक्स पर ऑनलाइन अपलोड होगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने महिला कर्मचारियों की सुविधा के लिए सी-बॉक्स शुरुआत की है। यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां महिला कर्मचारी सीधे यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकती हैं। जिसपर संबंधित मंत्रालय या विभाग की सीधे सहायता उन तक पहुंच सकेगी। वर्जन सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, संस्थानों में कार्य करने वाले महिला कर्मी उत्पीड़न को कम करने व रोकने को लेकर सभी कार्यालयों में एक आंतरिक समिति का गठन किया जाना है। समिति के गठन की जानकारी सभी कार्यालयों को पत्र के माध्यम से दी जा चुकी है। 12 अप्रैल तक हर हाल में समिति के गठन का डाटा उपलब्ध कराने को लेकर सभी कार्यालयों को वरीय अधिकारियों से कहा गया है। कुणाल कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधक, महिला एंव बाल विकास विभाग, गोपालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।