Former Mukhiya Shambhu Paswan Arrested with Licensed Revolver and Live Cartridges in Thave हत्या के प्रयास मामले में वांछित पूर्व मुखिया हथियार लहराते गिरफ्तार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsFormer Mukhiya Shambhu Paswan Arrested with Licensed Revolver and Live Cartridges in Thave

हत्या के प्रयास मामले में वांछित पूर्व मुखिया हथियार लहराते गिरफ्तार

पुलिस ने थावे थाने में वांछित पूर्व मुखिया शंभू पासवान को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए। वह शराब के नशे में गांववालों को धमकी दे रहा था। उसके खिलाफ पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 21 April 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
हत्या के प्रयास मामले में वांछित पूर्व मुखिया हथियार लहराते गिरफ्तार

पुलिस ने एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस किया बरामद आरोपित पूर्व मुखिया के विरुद्ध थावे थाने में दर्ज हैं छह आपराधिक मामले शहर के आंबेडकर चौक से पुलिस ने रविवार की रात उसे किया गिरफ्तार थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाने पुलिस ने हत्या प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त व एकडेरवा पंचायत के पूर्व मुखिया शंभू पासवान को रविवार देर रात हथियार लहराते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उसे गोपालगंज के आंबेडकर चौक से पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध थावे थाने में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार, रविवार की देर शाम पूर्व मुखिया शराब के नशे में बगहा सैदा गांव पहुंचा और वहां घूम-घूमकर अपने लाइसेंसी हथियार को लहराते हुए गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उन्होंने गांववालों को जान से मारने की धमकी भी दी। बताया जाता है कि वह इस तरह की हरकत पहले भी कई बार कर चुका है। घटना से परेशान होकर गांव के ही लालाबाबू मांझी, नरेश मांझी, सरोज मांझी, खेनारी मांझी और ईश्वर मांझी ने थावे थाने में आवेदन देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने पूर्व मुखिया पर किसी भी समय अप्रिय घटना को अंजाम देने का गंभीर आरोप भी लगाया। ---------- न्यायिक हिरासत में भेजा गया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि पीड़ितों के आवेदन के आधार पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार रात गोपालगंज के आंबेडकर चौक से शंभू पासवान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि जनवरी माह में कोर्ट द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के तहत पूर्व मुखिया के घर पर इश्तेहार तामील कर दिया गया था। उनके विरुद्ध हत्या, मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित कुल छह आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।