राजापुर में मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
राजापुर बाजार में श्री महादेव मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। पिछले 15 वर्षों से श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन हो रहा है, और यह स्थल...

कुचायकोट। प्रखंड के राजापुर बाजार में श्री महादेव मंदिर निर्माण को लेकर सोमवार को भूमि पूजन किया गया। मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना की गई। व्यवस्थापक युगल किशोर पांडेय ने बताया कि गत 15 वर्षों से लगातार श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन होता आ रहा है। यह स्थल अब एक सिद्धपीठ के रूप में प्रतिष्ठित हो चुका है। आसपास के ग्रामीणों की लंबे समय से यह अभिलाषा थी कि राजापुर बाजार में भगवान महादेव का भव्य मंदिर बने। भूमि पूजन के अवसर पर छोट राय, शैलेश पांडेय, केशव ओझा, पुटु पांडेय, पंकज राय, छोटू पांडेय, रघुपत साह, विजय कुमार, पंकज प्रसाद आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।