Mysterious Death of 20-Year-Old Teacher Found in Lychee Orchard Sparks Investigation in Barouli लापता युवती का शव मिलने के मामले की एसपी ने की तफ्तीश, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsMysterious Death of 20-Year-Old Teacher Found in Lychee Orchard Sparks Investigation in Barouli

लापता युवती का शव मिलने के मामले की एसपी ने की तफ्तीश

बरौली में बखरौर जद्दी गांव के पास एक लीची के बाग से 20 वर्षीया शिक्षिका का शव मिला। युवती 21 अप्रैल को घर से निकली थी और गायब हो गई थी। परिजनों ने 23 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 26 April 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
लापता युवती का शव मिलने के मामले की एसपी ने की तफ्तीश

बरौली में लीची के बाग से मिली थी युवती की लाश, पुलिस कर रही हर पहलू की जांच दो दिनों तक खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर परिजनों ने दर्ज करायी थी थाने में रिपोर्ट बरौली,एक संवाददाता। बरौली थाना क्षेत्र स्थित बखरौर जद्दी गांव के पास एक लीची बाग की झाड़ियों से शुक्रवार को एक 20 वर्षीया युवती का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को एसपी अवधेश दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर जांच की और परिजनों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मृतका स्थानीय गांव की निवासी थी और एक निजी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत थी। परिजनों ने बताया कि 21 अप्रैल की सुबह युवती अपने मोबाइल फोन के साथ घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। कई दिनों तक खोजबीन के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो परिजनों ने 23 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को सीवान-सरफरा मार्ग के किनारे स्थित एक लीची बाग की झाड़ियों में शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । एसपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ अभय कुमार रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार और अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। फिलहाल, पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों और घटना की परिस्थितियों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।