हत्या के प्रयास, मारपीट व शराब कांड में 16 गिरफ्तार
गोपालगंज में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें अधिकतर आरोपित शराब बेचने और पीने के मामलों में शामिल हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया...

- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के हैं आरोपित, प्राथमिकी हुई थी दर्ज गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि पुलिस ने मंगलवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामले में आरोपित हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने उत्पाद अधिनियम में नामजद आरोपित भोरे थाने के बखरिया गांव के अखिलेश यादव, शहर के सरेया वार्ड 13 के दिनेश चौधरी, हनुमानगढ़ी के ब्रिजेश कुमार, गोपालपुर के थाने के अहियापुर गांव के देवनंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह बीएनएस के कई अपराधिक कांडों में नामजद गोपालपुर थाने के सेमराटोला अहिरौली गांव के सुनिल सिंह, बरनैया राजाराम गांव के राकेश प्रसाद, कुचायकोट के लोहरपट्टी गांव के श्रवण खटवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर, मद्य निषेध कांड में आरोपित भोरे थाने के हुस्सेपुर गांव के मनोज पासी, उचकागांव थाने के मिल रोड के अमरजीत प्रकाश, विश्वम्भरपुर के बलिवन गांव के अमरजीत यादव व मुन्ना सहनी, यूपी के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाने के गोबरही गांव के मनिष गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर, पशु क्रुरता अधिनियम में नामजद महाराष्ट्र के दियननगर अंधेरी वेस्ट के एकबाल इसमाइल, बीएनएस के कई संगीन धराओं में नामजद गफुर मार्केट मीरगंज के राजु मियां व बहारन मिया, बैकुंठपुर थाने के भगवानपुर गांव के रवि कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।