हत्या के प्रयास, मारपीट व शराब कांड में 24 गिरफ्तार
- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार दर्ज गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि पुलिस ने पूरे जिले में रविवार व सोमवार को अभियान चलाकर 24 आरोपितों को...

- 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के हैं आरोपित, प्राथमिकी हुई थी दर्ज गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि पुलिस ने पूरे जिले में रविवार व सोमवार को अभियान चलाकर 24 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने उत्पाद अधिनियम में नामजद आरोपित शहर के पुरानी चौक वार्ड 17 के संतोष कुमार, साइबर अपराध मामले के आरोपित मांझागढ़ थाने के देवापुर आकिल टोला गांव के तोसिक आलम, बरौली के बखरौर गांव के आशिक अली, उत्पाद अधिनियम में कोईनी बाबू टोला गांव के गणेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह हत्या के प्रयास, मारपीट व अन्य अपराधिक मामलों में पुलिस ने सिधवलिया थाने के विशुनपुरा बाजार के शंभू साह, मीरगंज थाने के अहिरौली गांव के कृष्णा कुमार, चोचली गांव के प्रियांशु कुमार व अमन कुमार, शराब सेवन में महम्मदपुर थाने के टंडसपुर गांव के राजकिशोर यादव, सीवान जिले के जामो बाजार थाने के भलुई गांव के ओमप्रकाश महतो, मीरगंज थाने के खरौनी वृतिटोला गांव के देवनारायण राम आदि को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।