सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद छाया मातम
ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कीअस्पताल के समीप दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों युवक डीजे ऑपरेटर का काम करते थे...

ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की ट्रैक्टर ट्रालियों की रफ्तार नियंत्रित व नियमित निगरानी की उठायी आवाज कटेया ,एक संवाददाता। शनिवार को कटेया-जमुनाहा मुख्य पथ पर रेफरल अस्पताल के समीप दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों युवक डीजे ऑपरेटर का काम करते थे । एक समारोह से लौटने के दौरान यह दुर्घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेफरल अस्पताल के समीप एक निर्माणाधीन मकान के लिए भवन सामग्री सड़क किनारे फैली हुई थी। उसी दौरान दोनों युवक ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक कर रहे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर ट्राली की चपेट में आ गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही दोनों गांवों में मातम छा गया। शव जब पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में ईंट भट्ठे हैं। वहां से लगातार ट्रैक्टर ट्रालियां तेज रफ्तार में चलती हैं, जिन पर कोई नियंत्रण नहीं है। निर्माण सामग्री का सड़क पर फैलाव और ओवर स्पीडिंग, दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह बन चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे सामग्री रखने पर रोक लगे। ट्रैक्टर ट्रालियों की रफ्तार नियंत्रित की जाए और नियमित निगरानी हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।