Two Arrested in 2 5 Lakh Robbery Case Uncle-Nephew Duo Caught with Cash and Phones दंपती से ढाई लाख के लूट में कोढ़ा गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTwo Arrested in 2 5 Lakh Robbery Case Uncle-Nephew Duo Caught with Cash and Phones

दंपती से ढाई लाख के लूट में कोढ़ा गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों आरोपित रिश्ते में हैं मामा-भांजा,कटिहार से दोनों को पकड़ा गयामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया । पुलिस ने मामले में कुख्यात कोढ़ा गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 23 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
दंपती से ढाई लाख के लूट में कोढ़ा गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों आरोपित रिश्ते में हैं मामा-भांजा,कटिहार से दोनों को पकड़ा गया ढाई लाख रुपए नकद और 8 मोबाइल बरामद, न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों गोपालगंज, हमारे संवाददाता। हरखुआ मोहल्ले में विगत 17 मई को बाइक सवार दंपती से ढाई लाख रुपए की लूट के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया । पुलिस ने मामले में कुख्यात कोढ़ा गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई राशि और आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में कटिहार जिले के जुराबगंज थाने के नया टोला निवासी प्रियांशु कुमार उर्फ जुल्टू व पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के भाटा पोखर निवााी दीप ग्वाला शामिल हैं।

दोनों मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के लडौली गांव निवासी गुड्डू प्रसाद और उनकी पत्नी 17 मई को शहर के आबंडकर चौक स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 2.5 लाख रुपए की निकासी कर बाइक से लौट रहे थे। इस हरखुआ मिल गेट के पास हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने उनका पीछा कर उन्हें रोक लिया और धमकाकर रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर संग्राम सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसने कटिहार में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। नगर थानाध्यक्ष ने प्रवीण प्रभाकर बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ में लूट की साजिश और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में अहम जानकारी मिली है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।