Two Motorbike Thefts Reported in Bhore Police Seize 357 Bottles of Alcohol भोरे में 24 घंटे में दो बाइक की चोरी , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTwo Motorbike Thefts Reported in Bhore Police Seize 357 Bottles of Alcohol

भोरे में 24 घंटे में दो बाइक की चोरी

भोरे में पिछले 24 घंटों में दो बाइक चोरी हो गई हैं। पहली चोरी मार्केटिंग कंपनी के बाहर हुई, जबकि दूसरी शादी हॉल के पास। पुलिस ने 357 बोतल शराब के साथ एक बाइक बरामद की है, लेकिन तस्कर भागने में सफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 21 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
भोरे में 24 घंटे में दो बाइक की चोरी

भोरे। एक संवाददाता पिछले 24 घंटे के अंदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो बाइक की चोरी कर ली गई। पहली घटना भोरे के एक मार्केटिंग कंपनी के समीप हुई। बताया जाता है कि कटेया थाने के बरई बेली गांव के चुनीलाल यादव मार्केटिंग कंपनी में कूरियर ब्वॉय के रूप में कार्यरत हैं। वह कंपनी के कार्यालय के बाहर बाइक लगाकर काम करने अंदर चले गए। इसी दौरान उनकी बाइक चोरी हो गई। दूसरी घटना भोरे के एक मैरेज हॉल के समीप हुई, जहां से कोइरीगांवा के हरिहर साह की बाइक चोरी हो गई। दोनों ही मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

--------------------- 357 बोतल शराब के साथ बाइक बरामद, तस्कर फरार भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार की रात खरपकवा गांव के पास वाहन जांच के दौरान 357 बोतल शराब के साथ एक बाइक जब्त की। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार तस्कर की पहचान खरपकवा गांव के नितेश कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि खरपकवा गांव के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी क्रम में एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पीछा कर जब बाइक को रोका गयी, तो उस पर लदी शराब की बड़ी खेप मिली। -------------- मारपीटकर आभूषण छीने भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के नोनिया छापर गांव में गत 6 मई को आशा देवी को मारपीटकर उसके आभूषण छीन लिए गए। उसने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान उनके पट्टीदार महेंद्र सिंह, धानमती देवी और दीपक सिंह आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर आभूषण छीन लिए। मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।