Hailstorm with rain in Bihar today IMD weather Orange alert in these districts बिहार में आज बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे, मौसम विभाग का इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Hailstorm with rain in Bihar today IMD weather Orange alert in these districts

बिहार में आज बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे, मौसम विभाग का इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को भागलपुर, बांका समेत बिहार के अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी है। पूरे बिहार में इस दौरान ठनका गिरने (वज्रपात) का खतरा रहेगा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 March 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में आज बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे, मौसम विभाग का इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Bihar Weather Today Forecast: बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। राज्यभर में आंधी और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार को भी कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पूर्वी बिहार के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरने की आशंका है। पड़ोसी राज्य झारखंड में शुक्रवार को कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को पूरे बिहार में आंधी, बारिश और मेघगर्जन के आसार बने रहेंगे। कुछ-कुछ जगहों पर ठनका गिरने का भी खतरा है। वहीं, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका और जमुई जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां बरसात के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी है। अन्य सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पटना समेत 13 जिलों में हुई बारिश

बीते 24 घंटे के भीतर बिहार के 13 जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। अरवल में 1.4, औरंगाबाद में 2.4, बांका में 0.5, भभुआ में 0.5, भोजपुर में 1.1, बक्सर में 1.0, गया में 3.0, जहानाबाद में 2.5, जमुई में 2.1, नालंदा में 0.3, नवादा में 4.1, पटना में 0.3 और रोहतास में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। भागलपुर और सुपौल में भी शुक्रवार को बूंदाबांदी हुई।

बीते 24 घंटे के भीतर बिहार के तापमान में 8.2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई, लेकिन रात में बादल छाए रहने के कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 36.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज और सबसे ठंडा शहर 14.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा का अगवानपुर रहा।