Angry Residents Demand Action as Electricity Wires Deteriorate in Simarwara Panchayat तार की जर्जर स्थिति पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsAngry Residents Demand Action as Electricity Wires Deteriorate in Simarwara Panchayat

तार की जर्जर स्थिति पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

पातेपुर। संवाद सूत्र तार की जर्जर स्थिति पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोशतार की जर्जर स्थिति पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोशतार की जर्जर स्थिति पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश तार की जर्जर स्थिति पर ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 22 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
तार की जर्जर स्थिति पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर सिमरवाड़ा पंचायत के दलित बस्ती वार्ड संख्या-01, 05 एवं 15 में बिजली का तार जर्जर चुका है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है। प्रखंड क्षेत्र के डभैच्छ विद्युत आपूर्ति केंद्र के सिमरवाड़ा पंचायत में बिजली के तार के जर्जर स्थिति से ग्रामीण परेशान हैं। इस संबंध में पूर्व जिला परिषद अशोक राय ने बताया कि गांव में दर्जनों पशुपालक अपने-अपने दरवाजों पर मवेशी बांधते है। लगातार शॉर्ट सर्किट होते रहता है। पशुपालक को अनहोनी की आशंका दिन रात बनी हुई है। आए दिन तार टूटने की घटना होती रहती है।

पंचायत भवन के कैंप के साथ कई बार जेई को आवेदन पत्र दिया लेकिन विद्युत विभाग से आजतक कोई जानकारी लेने तक नहीं पहुंचा। इस मौके पर शत्रुघ्न राम, नवल राम, बैद्यनाथ राय, देवेन्द्र राय, रामदयाल राय, सीता देवी, फूलकुमारी, भूषण राय, सज्जन कुमार, जोगिंद्र राय राजकुमार राय, हरिंद्र राय, इंद्रजीत कुमार, रामनरेश राय, अरविंद राय, डॉक्टर अरुण राय, उमाशंकर राय, सिंहेश्वर राय, रामवृक्ष राय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। पातेपुर- 01-बुधवार को सिमरवाड़ा पंचायत में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते ग्रामीण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।