Celebration of Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary in Chakmohammad Chishti डॉ.अंबेडकर समता मूलक समाज बनाया: विधायक, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsCelebration of Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary in Chakmohammad Chishti

डॉ.अंबेडकर समता मूलक समाज बनाया: विधायक

इंटर व मैट्रिक में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित हमेशा ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से सफल छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 15 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
डॉ.अंबेडकर समता मूलक समाज बनाया: विधायक

हाजीपुर। नि.सं. भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती चकमोहम्मद चिश्ती गांव में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित एवं केक काटकर किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान की स्थापना करके देश में समता मूलक समाज बनाने का काम किया है निश्चित रूप से उनके बारे में कुछ भी कहना सूर्य को दिया दिखाने के समान है। राजापाकर की विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सभी जाति धर्म के बच्चे को पढ़ने का अवसर एक समान मिल रहा है यह देन बाबा भीमराव अंबेडकर का है। शिक्षक नेता पंकज कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश संवैधानिक व्यवस्था से चलता है और संविधान बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी का निर्वहन बाबा भीमराव अंबेडकर ने किया था। देश बाबा भीमराव अंबेडकर का हमेशा ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से सफल छात्र - छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौरासी सरदार के अध्यक्ष चंदेश्वर दास ने की। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार बनफूल, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र दास, नगर परिषद सदस्य विशाल कुमार, सुनील दास, दीपक कुमार ,सनी दास, पप्पू दास, उदय दास, मंटू सम्राट ,सत्यनारायण दास, कमलेश दास ,भिखारी दास, जोगीदास ,रमेश दास के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।