Dedicated Feeder Failure Disrupts Power Supply at Hajipur Hospital सदर अस्पताल का डेडिकेटेड फीडर फेल, बिजली सप्लाई बाधित, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsDedicated Feeder Failure Disrupts Power Supply at Hajipur Hospital

सदर अस्पताल का डेडिकेटेड फीडर फेल, बिजली सप्लाई बाधित

फिलहाल सदर अस्पताल को पुराने गंगाब्रिज 11 केवी फीडर से बिजली सप्लाई हो रही है बिजली ट्रिप होने से बंद हो जाता है ऑक्सीजन प्लांट और आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 12 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल का डेडिकेटेड फीडर फेल, बिजली सप्लाई बाधित

हाजीपुर । एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल में निर्बाध बिजली सप्लाई को लेकर लगा डेडिकेटेड फीडर असफल हो गया है। फिलहाल सदर अस्पताल को पुराने गंगाब्रिज 11 केवी फीडर से बिजली सप्लाई हो रही है। गंगाब्रिज फीडर में कभी फ्यूज समेत अन्य मेंटेनेंस कार्य या फॉल्ट लगने के कारण रुक-रुककर बिजली गुल होने का सिलसिला जारी है, जिसके कारण सदर अस्पताल को निर्बाध बिजली पर ग्रहण लगा है। डीपीएम डॉ. कुमार मनोज का कहना है कि रुक-रुककर बिजली गुल के कारण अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से लेकर नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) पीडियाट्रिक इंसेटिव केयर यूनिट (पीकू) लगे जीवन रक्षक उपकरण का संचालन प्रभावित हो रहा है। बताया कि शहर में कोई किसी प्रकार मेंटेनेंस कार्य होने या गंगाब्रिज फीडर कोई फॉल्ट लगने पर सदर अस्पताल में बिजली सप्लाई बाधित हो जा रही है। कहा कि बार- बार बिजली कटने से मातृ एवं शिशु अस्पताल में लगा सेन्टरलाइज एसी और लिफ्ट का कई बार खराब हो चुका है। डीपीएम ने बताया कि कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट को निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए डेडिकेटेड फीडर का निर्माण हुआ था, लेकिन फीडर के असफल होने के कारण सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट और आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण बंद हो जाता है। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अस्पताल के लिए पावर फूल जेनरेटर लगा है, लेकिन रुक-रुकर बिजली गुल होने से जेनरेटर चलाने और फिर बिजली सप्लाई बहाल करने में कुछ विलंब होता है जिसके कारण ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी कार्य प्रभावित हो रहा है। इन्हीं असुविधाओं के निराकरण के लिए अस्पताल के लिए अलग डेडिकेटेड फीडर का निर्माण कराया गया था। निर्बाध बिजली सप्लाई का लाभ नहीं डेडिकेटेड फीडर का निर्माण होने के बाद महज कुछ दिन तक अस्पताल को निर्बाध बिजली मिली है। फीडर खराब होने के कारण निर्बाध बिजली सप्लाई का लाभ नहीं मिल रहा है। डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि डेडिकेटेड फीडर के मरम्मत के लिए कई बार सिविल सर्जन के माध्यम से विद्युत विभाग को पत्र लिखा गया है, लेकिन नतीजा शून्य निकला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।