टॉप 10 में शामिल एवं लूट-डकैती के वांछित अपराधी गिरफ्तार
हाजीपुर में बिदुपुर थाना की पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी चंद्रशेखर कुमार उर्फ झंडू को गिरफ्तार किया है। झंडू लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के मामलों में वांछित था। पुलिस ने गोपालपुर पेठिया के पास उसे...

हाजीपुर । नगर संवाददाता बिदुपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात जिले के टॉप 10 में शामिल एवं लूट डकैती और आर्म्स एक्ट के वांछित कुख्यात अपराधी को गोपालपुर पेठिया के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी गोपालपुर चकनाई गांव निवासी स्व. बिष्णु देव कुमार के पुत्र चन्द्रशेखर कुमार उर्फ झंडू बताया गया। पुलिस ने गिरफ्तार झंडू को बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। यह जानकारी सदर एसडीपीओ 1 ओमप्रकाश ने बुधवार को कार्यालय पक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि वैशाली पुलिस जिले के कुख्यात, वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
इसी क्रम में बिदुपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वैशाली जिला के टॉप 10 अपराधियों कि सूची में शामिल एवं लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कुख्यात अपराधी चन्द्रशेखर कुमार उर्फ झंडू किसी काम से गोपालपुर पेठिया के पास पहुंचा है। सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालपुर पेठिया के आस-पास के जगहों को चारों तरफ से घेरकर लिया। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात अपराधी चन्द्रशेखर कुमार उर्फ झंडू को बीते मंगलवार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी झंडू को बिदुपुर थाने पर लाया। पूछताछ के बाद बुधवार को न्याय हिरासत में भेज दिया गया। वही एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी चंद्रशेखर उर्फ झंडू के द्वारा बीते 14 जनवरी को एक फाईनेन्स कर्मी से बिदुपुर थाने क्षेत्र के कंचनपुर के पास लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। दूसरी ओर बीते 16 जनवरी को बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर मिडिल स्कूल के पास केला बगान में अपने साथियों के साथ किसी बड़ी अपराधिक घटना का अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुआ था। जिसमें एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं चन्द्रशेखर कुमार उर्फ झंडू अपने अन्य साथियों के साथ भागने में सफल हो गया था। पुलिस ने फाइनेंस कर्मी से लूट और केला बगान में अपने साथियों के साथ किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना को लेकर पुलिस ने चंदेश्वर कुमार उफ झंडू पर प्राथमिकी दर्ज किया था। प्राथमिकी दर्ज के बाद कुख्यात अपराधी चंद्रशेखर उफ झंडू पुलिस को चकमा देकर फरार रहता था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते मंगलवार को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिदुपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक हर्षवर्धन राज सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। हाजीपुर-01-बुधवार को एसडीपीओ ओमप्रकाश एवं अन्य पुलिस कर्मी प्रेस वार्ता करते लूट एवं डकैती में गिरफ्तार अपराधियों के साथ ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।