Physical Education Teachers in Hajipur Await Salaries for Four Months विशिष्ट शारीरिक शिक्षकों ने डीईओ से वेतन भुगतान की गुहार लगाई, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPhysical Education Teachers in Hajipur Await Salaries for Four Months

विशिष्ट शारीरिक शिक्षकों ने डीईओ से वेतन भुगतान की गुहार लगाई

हाजीपुर के स्कूलों में विशिष्ट शारीरिक शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। शिक्षकों ने शिक्षा कार्यालय में डीईओ से मुलाकात कर वेतन देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनका प्राण नंबर दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 9 April 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
विशिष्ट शारीरिक शिक्षकों ने डीईओ से वेतन भुगतान की गुहार लगाई

हाजीपुर। संवाद सूत्र जिले के स्कूलों में बहाल विशिष्ट शारीरिक शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिल रहा है। परेशान शिक्षकों ने शिक्षा कार्यालय में डीईओ से मिलकर वेतन देने की गुहार लगाई और मांग पत्र देते हुए वेतन से सम्बंधित सरकार और शिक्षा सचिव के आदेश अवगत कराया। उन्होंने सीघ्र वेतन भुगतान की मांग की। पत्र में बताया है कि साक्षमता 01 उतीर्ण शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान करने के चार माह बाद भी वेतन भुगतान नहीं हुआ है। जिससे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिक्षकों ने डीईओ को दिये पत्र के माध्यम से बताया कि योगदान के पश्चात सभी विशिष्ट शारीरिक शिक्षकों का प्राण नंबर दो माह पहले जारी हो गया था, लेकिन जिला के सभी विशिष्ट शारीरिक शिक्षा शिक्षक का एचएमआरएस एवं वेतन का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। मांग पत्र देने वालों में विशिष्ट शारीरिक शिक्षक निर्पेंद्र कुमार सिंह, सुरेश सुमन, विजय कुमार, सुनील कुमार, देवेंद्र पासवान, राजकिशोर राय, मथुराप्रसाद, मो. कलीम आरती, वीरेंद्र राय, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, दिनेश कुमार दिनकर, निधि कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, रजनीश कुमार, रानी कुमारी, बैद्यनाथ कुमार समेत अन्य विशिष्ट शारीरिक शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।