घर का ताला काटकर लाखों रुपए के सामान की चोरी
लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता गांव में चोरों ने घर का ताला काटकर लाखों रुपए मूल्य का गहना, जेवर, नकदी, पीतल कांसा के बर्तन, महंगे कपड़े, फ्रीज, गैस सिलेंडर आदि सामानों की चोरी कर...

लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता गांव में चोरों ने घर का ताला काटकर लाखों रुपए मूल्य का गहना, जेवर, नकदी, पीतल कांसा के बर्तन, महंगे कपड़े, फ्रीज, गैस सिलेंडर आदि सामानों की चोरी कर ली। इस संबंध में गृहस्वामी राजेश कुमार ने लालगंज थाना को बताया कि वे दो भाई है। यह दोनों भाई का संयुक्त घर है। चोरों ने सभी कमरा का ताला काटकर चोरी की है। बड़े भाई राकेश कुमार भोपाल में बैंक मैनेजर है। वही वे लालगंज इंटर कॉलेज में प्राध्यापक है। पटना में भी एक मकान हैं। वे कभी पटना तो कभी घर पर रहते है।
07 मई को यहां बगल के घर में शादी थी। उसमें सपरिवार शामिल हुए। 09 मई को घर पर कोई नहीं था। इसी बीच चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर के गेट का ताला टूटा हुआ देखकर पड़ोसी ने उन्हें इसकी सूचना दी। आकार देखा तो गेट और सभी कमरा का ताला काटकर फेंका हुआ था। आलमीरा का लॉक, पेटी, बक्सा तोड़कर चोर गहना, चांदी का सिक्का, नगदी लगभग दस हजार रुपया, महंगा साड़ी कपड़ा, पीतल कांसा का बर्तन, फ्रीज, गैस एक गैस सिलेंडर आदि सामानों की चोरी हो चुकी है। वाशिंग मशीन को भी इधर से उधर किया पर ले न जा सका। वही दो गैस सिलेंडर चोरों ने गौशाला के पीछे छुपाकर बोरा से ढक दिया था कि बाद में ले जायेंगे। पर ले न जा सका। इससे चोरी की घटना सुनकर जुटे लोगों ने इसमें स्थानीय चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका जाहिर की। लालगंज थाना को सूचित करने पर पुलिस पहुंची। गृहस्वामी ने लिखित आवेदन दे खोजी कुत्ता बुलाकर चोरी हुए सामान और और चोरों को पता लगाने की मांग की हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।