huge consignment of drugs seized on Indo Nepal border smugglers jumped into river on seeing SSB भारत-नेपाल सीमा पर नशे की बड़ी खेप जब्त, एसएसबी को देख नदी में कूद गए तस्कर; विदेश भागे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़huge consignment of drugs seized on Indo Nepal border smugglers jumped into river on seeing SSB

भारत-नेपाल सीमा पर नशे की बड़ी खेप जब्त, एसएसबी को देख नदी में कूद गए तस्कर; विदेश भागे

  • तीन व्यक्ति सिर पर कुछ सामान के साथ कोसी नदी के रास्ते नेपाल से भारत की तरफ आ रहे थे। नाका दल उन व्यक्तियों के और समीप आने का इंतज़ार करता रहा लेकिन तीनों व्यक्तियों में से एक ने जवान को देख लिया तथा सामान फेंक कर नदी में छलांग लगा दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 21 March 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
भारत-नेपाल सीमा पर नशे की बड़ी खेप जब्त, एसएसबी को देख नदी में कूद गए तस्कर; विदेश भागे

बिहार में शराबबंदी के बाद सीमावर्ती जिलों और पड़ोसी देश नेपाल से नशे की खेप प्रदेश में भेजी जा रही है। कई बार तस्करों को कामयाबी मिल जाती है लेकिन अधिकतर खेप को इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बल पकड़ लेते हैं। एसएसबी ने नेपाल से बिहार में लाए जा रहे गंजा की बड़ी खेप को जब्त किया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान तीन तस्कर भागने में कामयाब रहे। सभी नेपाल भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है।

45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी पिपराही ने किया 75 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी एस. एस. बी. कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी पिपराही के जिम्मेवारी क्षेत्र में मिली सूचना के आधार के पर बॉर्डर पिलर नंबर 217 स्पर संख्या 1345 और 1410 के समीप नाका ड्यूटी लगाया गया। तीन व्यक्ति अपने सिर पर कुछ सामान के साथ कोसी नदी के रास्ते नेपाल प्रभाग से भारत की तरफ आते हुए दिखाई दिया। नाका दल उन व्यक्तियों के और समीप आने का इंतज़ार करता है लेकिन तीनों व्यक्तियों में से एक ने नाका दल में तैनात जवान को देख लिया तथा सामान फेंक कर नदी में छलांग लगा दी और नेपाल की तरफ़ भाग निकले।

ये भी पढ़ें:मंदिर हटाने पर मुजफ्फरपुर में सड़क पर हिंदू संगठन, धार्मिक स्थल की सुरक्षा बढ़ी

कमांडेंट के मुताबिक जांच के दौरान फेंके गए बोरे से 75 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ एवं काग़ज़ी कार्यवाही के बाद ज़ब्ती को थाना रतनपुरा को सुपुर्द कर दिया गया।ऑपरेशन सहायक उप निरीक्षक कपूर चंद एवं 4 अन्य जवानों द्वारा किया गया है।

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद के रिश्तेदार पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

पहले भी नेपाल से भारतीय सीमा में लाई गईं शराब और अन्य मादक पदार्थों की खेपों को दोनों देशों की सीमा पर एसएसबी द्वारा पकड़ा जा चुका है। दरअसल बिहार में सभी प्रकार के नशे पर प्रतिबंध के बाद से नेपाल के राश्ते शराब और अन्य मादक पदार्थों को लाने की फिराक में तस्कर लगे रहते हैं।

ये भी पढ़ें:नेपाली को बिहारी भाषा समझकर नीतीश सरकार से मगही-भोजपुरी फरमाने लगे मांझी
ये भी पढ़ें:सीएम पर तेजस्वी के तंज पर जेडीयू भड़का, नीरज बोले- नीतीश सजायाफ्ता के बेटे नहीं
ये भी पढ़ें:बॉयफ्रेंड के लिए पाकिस्तान से आई युवती को जमानत, नेपाल के रास्ते पहुंची थी बिहार