धीरेंद्र कुमार मिन्टू बने काको प्रखंड में बीस सूत्री कमेटी के अध्यक्ष
काको, निज संवाददाता।समिति के अन्य सदस्यों में अशोक प्रसाद यादव, ऋचा कुमारी, राजीव रंजन, कृष्णा कांत राय, रामानुज पासवान, रंजन कुमार मांझी, अनीस कुमार अग्रवाल, उदय कुमार, संजय कुमार पंडित, रविन्द्र...

काको, निज संवाददाता। बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत काको प्रखंड में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है। गठित प्रखंड कमेटी में धीरेंद्र कुमार मिन्टू को अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है, जबकि विनय विद्यार्थी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। समिति के अन्य सदस्यों में अशोक प्रसाद यादव, ऋचा कुमारी, राजीव रंजन, कृष्णा कांत राय, रामानुज पासवान, रंजन कुमार मांझी, अनीस कुमार अग्रवाल, उदय कुमार, संजय कुमार पंडित, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मो. इश्तयाक अंसारी, रीता कुमारी और निरंजन कुमार शामिल हैं। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बीस सूत्री समिति का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे सामाजिक न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़ी नीतियों को जमीनी स्तर पर प्रभावशाली ढंग से लागू करना है। कमिटी के गठन से स्थानीय स्तर पर योजनाओं की निगरानी और निष्पादन में पारदर्शिता व गति लाने की उम्मीद जताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।