BJP Youth Wing Celebrates Army s Operation Sindoor in Response to Pahalgam Attack ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ठिकाने नष्ट होने पर मनाया जश्न, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBJP Youth Wing Celebrates Army s Operation Sindoor in Response to Pahalgam Attack

ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ठिकाने नष्ट होने पर मनाया जश्न

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।हनुमान जी के श्री चरणों में सिंदूर अर्पित कर भारतीय सेना की मजबूती का प्रार्थना किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 7 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर से आतंकी ठिकाने नष्ट होने पर मनाया जश्न

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष रवि शेखर के नेतृत्व में पहलगाम हमले के प्रतिशोध में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदुर पर प्रसन्नता जाहिर किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल रात्रि पाकिस्तान के 9 ठिकानो पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुए हमले के उत्सव में अरवल मोड़ पर तिरंगा झंडा के साथ जश्न मनाया गया। हनुमान जी के श्री चरणों में सिंदूर अर्पित कर भारतीय सेना की मजबूती का प्रार्थना किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पहलगाम में यात्रियों पर हमला कर भारतीय अस्मिता पर चोट पहुंचाया था उसके प्रतिशोध में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को नष्ट कर भारत वर्ष का मानवर्धन किया।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत के सामरिक शक्ति को जो भी विदेशी ताकत कमजोर समझ कर चोट पहुंचाने का कोशिश करेगा, उसका अंजाम बुरा होगा। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल ठाकुर, कोषाध्यक्ष जेपी केसरी, मंत्री मनोज पासवान, महेंद्र कुमार, शुभम राज,भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल पाण्डेय, मंत्री गौरव कुमार, रौशन कुमार दीपक गुप्ता, रौशन शर्मा, मनीष केसरी, विकास रौशन, दीपक चंद्रवंशी, रिजू साव, रंजीत सिंह कुलदीप कुमार, रविकांत कुमार, राहुल कुमार, कुणाल शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। फोटो- 07 मई जेहाना- 13 कैप्शन- पहलगाम हमले के विरोध में सेना द्वारा किए गए सिंदूर ऑपरेशन को लेकर अरवल मोड़ पर जश्न मनाते भाजपा नेता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।