भगवा ध्वज के साथ निकाला गया विसर्जन जुलूस, सुरक्षा के थे कड़े प्रबंध
घोसी, निज संवाददाता।पुलिस पदाधिकारी विसर्जन जुलूस की मॉनिटरिंग करते नजर आए। वहीं पुलिस के जवान विसर्जन जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे। ताकि किसी प्रकार का व्यवधान विसर्जन जुलूस में ना उत्पन्न हो।

घोसी, निज संवाददाता। घोसी नगर पंचायत के घोसी बाजार में मंगलवार की शाम चैती दुर्गा मां का विसर्जन जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। विसर्जन जुलूस घोसी बाजार से निकला जो बाजार होते हुए शर्मा गांव के पास फल्गु नदी घाट पहुंचा जहां मां दुर्गा की प्रतिमा को लोगों ने नम आंखों से विसर्जित किया। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। पुलिस पदाधिकारी विसर्जन जुलूस की मॉनिटरिंग करते नजर आए। वहीं पुलिस के जवान विसर्जन जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे। ताकि किसी प्रकार का व्यवधान विसर्जन जुलूस में ना उत्पन्न हो। इस संदर्भ में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र केसरवानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष घोसी बाजार में चैती मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना को लेकर आते हैं। फोटो- 08 अप्रैल जेहाना 13 कैप्शन- घोसी में विर्सजन जुलूस में शामिल लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।