Civil Surgeon Emphasizes Improved Healthcare Services in Arwal District Hospitals छूटे हुए योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें: सिविल सर्जन, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCivil Surgeon Emphasizes Improved Healthcare Services in Arwal District Hospitals

छूटे हुए योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें: सिविल सर्जन

अरवल, निज संवाददाता। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने नेतृत्व में बेहतर स्वास्थ्य सेवा का संचालन और मरीज को बेहतर इलाज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपनी टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 7 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
छूटे हुए योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें: सिविल सर्जन

अरवल, निज संवाददाता। सिविल सर्जन डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिले के सभी सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने को लेकर कई निर्देश दिए हैं। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने नेतृत्व में बेहतर स्वास्थ्य सेवा का संचालन और मरीज को बेहतर इलाज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपनी टीम के साथ शिविर में शामिल होकर छूटे हुए योग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेडिकल कर्मी के साथ तैनात रहेंगे। सिविल सर्जन ने कहा कि इसके अलावा सभी विकास शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक अपने निर्धारित रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर तैनात रहेंगे ताकि अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को बेहतर इलाज किया जा सके। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।