Cyber Crime Awareness Campaign in Arwal Educating Students on New Laws and Child Marriage Prevention अपना निजी फोटो किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCyber Crime Awareness Campaign in Arwal Educating Students on New Laws and Child Marriage Prevention

अपना निजी फोटो किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें

अरवल, निज संवाददाता।उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अपना निजी फोटो किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें। कहीं पर किसी प्रकार की आपको परेशानी या दिक्कत होती है तो महिला थाना के मोबाइल नंबर पर सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 28 March 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
अपना निजी फोटो किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें

अरवल, निज संवाददाता। शहर के डा भीम राव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में महिला थाना के द्वारा साइबर क्राइम एवं नए- नए अपराध शैली एवं बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष नीलमणि ने छात्राओं को साइबर क्राइम, साइबर फ्रॉड एवं नए आपराधिक कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अपना निजी फोटो किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करें। कहीं पर किसी प्रकार की आपको परेशानी या दिक्कत होती है तो महिला थाना के मोबाइल नंबर पर सूचना दें। उन्होंने कहा कि विद्यालय आते-जाते समय कहीं पर किसी प्रकार के छेड़छाड़ की संभावना अगर लगे तो हमें फोन करके बताएं उसे पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। महिला थानाध्यक्ष के द्वारा सभी छात्रा को नए कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में एक विद्यालय महाविद्यालय में घूम-घूम कर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध एवं नए कानून के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर महिला थाना के सभी महिला पुलिस पदाधिकारी, महिला पुलिस जवान एवं प्लस टू विद्यालय के सभी छात्राएं उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।