Devotees Celebrate Enthusiastically in Kalash Yatra Grand Bhandara on April 21 पहलेजा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली जलभरी यात्रा, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDevotees Celebrate Enthusiastically in Kalash Yatra Grand Bhandara on April 21

पहलेजा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली जलभरी यात्रा

कलश यात्रा में श्रद्धालुओं में दिख रहा था उत्साह, प्रखंड क्षेत्र के पहलेजा गांव में शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का आयोजन किया जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 15 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
पहलेजा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली जलभरी यात्रा

कलश यात्रा में श्रद्धालुओं में दिख रहा था उत्साह यज्ञ का समापन 21 अप्रैल को भव्य भंडारा के साथ किया जाएगा मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पहलेजा गांव में शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को जल भरी कार्यक्रम किया गया, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में नर नारी शामिल हुए। जल भरी प्रखण्ड क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थान मधुश्रवा से किया गया। पहलेजा यज्ञ मंडप से सैंकड़ों की संख्या में नर नारी अपने सिर पर कलश लेकर मधुश्रवा तक गए एवं वहां के पवित्र सरोवर से जल लेकर पहलेजा के यज्ञ मंडप तक आये। कलश यात्रा में श्रद्धालु बाजे गाजे के साथ गए। कलश यात्रा की शोभा बढाने के लिए इस यात्रा में दर्जनों घोड़ा और ऊंट भी शामिल थे। सप्ताह माहयज्ञ महामंडलेश्वर स्वामी श्री कृष्णा प्रपन्नाचार्य जी के सानिध्य में हो रहा है। मंगलवार को जलभरी कार्यक्रम के साथ ही सप्ताह महायज्ञ की शुरुआत भी हो चुकी है। मंगलवार की रात्रि से ही श्रीमद् भागवत कथा का भी शुभारम्भ हो चुका है। रात्रि में कथा समापन के बाद रासलीला का भी आयोजन किया गया है। ग्रामीण रामबचन शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से 9:00 तक कथा प्रवचन कार्यक्रम होगा। उसके बाद 9:30 बजे से वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा। यज्ञ का समापन 21 अप्रैल को भव्य भंडारा के साथ किया जाएगा। पहलेजा में सप्ताह महायज्ञ को लेकर पहलेजा साहित दर्जनों ग्रामों में भक्ति का माहौल बना हुआ है। फोटो- 15 अप्रैल अरवल- 19 कैप्शन- पहलेजा में सप्ताह महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।